Advertisement
वाहन रोकने पर ट्रैफिक सिपाही पर गाड़ी चढ़ायी, पैर टूटा, गिरफ्तार
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रिजवान खान पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार देववंश को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह पेशे से चालक है. मामले में रिजवान की शिकायत पर उसके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज […]
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही रिजवान खान पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार देववंश को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह पेशे से चालक है. मामले में रिजवान की शिकायत पर उसके खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है.
पुलिस के अनुसार देववंश के बारे में शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि वह शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. इस दौरान गाड़ीखाना ट्रैफिक पोस्ट पर रिजवान खान ड्यूटी में तैनात थे. उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा, लेकिन चालक गाड़ी रोकने के बजाय सिपाही पर ही गाड़ी चढ़ाने लगा.
इस दौरान वाहन की चपेट में आने से उनका एक पैर टूट गया. इसके बावजूद चालक ने गाड़ी नहीं रोका. वह गाड़ी लेकर आगे भागने लगा. इसी दौरान ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे गोशाला कटिंग के पास रोक लिया. वह वहां पर भी हंगामा करने लगा. उसने शराब की बोतल से सिपाही पर हमला कर दिया. बाद में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उसे नियंत्रित किया. सूचना मिलते ही सुखदेवनगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement