Advertisement
जेवर दुकान से सात लाख की चोरी
डुमरी़ : डुमरी थाना क्षेत्र के वनाचंल चौक स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से बीती रात चोरों ने 40 हजार रुपये नगद समेत सात लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी की जेवरात और दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामान चुरा लिये. इस संबंध में दुकान मालिक ने डुमरी थाना में लिखित शिकायत […]
डुमरी़ : डुमरी थाना क्षेत्र के वनाचंल चौक स्थित एक ज्वेलर्स दुकान से बीती रात चोरों ने 40 हजार रुपये नगद समेत सात लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी की जेवरात और दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामान चुरा लिये. इस संबंध में दुकान मालिक ने डुमरी थाना में लिखित शिकायत की है.
चोरी की सूचना पर मंगलवार की सुबह एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि अन्य दिनों की तरह आज सुबह दुकान मालिक चंदन कुमार सोनी के भाई श्रीकांत स्वर्णकार डुमरी मोड़ स्थित मां तारा ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान खोल जब दुकान के अंदर गये तो देखा कि दुकान के काउंटर में रखी तिजोरी, दुकान के भीतर एक कमरे का शटर व पीछे का दरवाजा टूटा हुआ.
चोरों ने इस दौरान छोटी तिजोरी में रखे 5 लाख 42 हजार रुपये मूल्य का ढाई सौ ग्राम सोना, 1 लाख 77 हजार रुपये मूल्य का आठ किलो चांदी सहित काउंटर में रखा 40 हजार रुपये नगद चुरा लिया है. बताया जाता है कि चोरों ने चोरी के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया है. इस दौरान चोर दुकान में लगी एलसीडी टीवी भी अपने साथ ले गये. इस संबंध में डुमरी थाना प्रभारी श्री सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है़ पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement