रांची: ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर मंगलवार की शाम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मेन रोड समेत नागाबाबा खटाल और किशोरी सिंह यादव चौक से अतिक्रमण हटाया गया. सड़क किनारे सब्जी और ठेला लगानेवालों को खदेड़ा गया. अभियान के दौरान नागाबाबा खटाल के पास पुलिस की कार्रवाई का ठेला लगानेवालों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसे लेकर खटाल के पास देर तक हंगामा भी हुआ.
नागाबाबा खटाल: यहां बड़ी संख्या पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे सब्जी और ठेला लगानेवालों पर कार्रवाई की. इस दौरान कई के ठेले उलट दिये गये. वहीं सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से वहां मौजूद ठेला वाले आक्रोशित हो गये, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में दो लोगों को चोट आयी है. ट्रैफिक थानेदार अशोक कुमार के अनुसार अतिक्रमण हटाने के दौरान सिपाही ठेला हटा रहे थे. इसी दौरान दोनों युवकों ने ठेला पकड़ लिया, जिससे दोनों को चोट लगी. इधर, हंगामा होने के बाद पुलिस को अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद करना पड़ा. वहीं किशोरी सिंह यादव चौक के पास से भी ठेला और ऑटो चालकों पर कार्रवाई की गयी.
मेन रोड : पुलिस ने मेन रोड में भी फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की. शास्त्री मार्केट के सामने से कई दुकानदारों को खदेड़ा गया. वहीं शहीद चौक के पास इस कार्रवाई में बैग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. पुलिस को देख दुकानदार अपने-अपने सामान लेकर वहां से भागने लगे. इससे वहां हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया.