17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीठियो में फिर मिले छह टाइमर बम

रांची : धुर्वा स्थित सीठियो से फिर छह टाइमर बम मिले हैं. कर्बला चौक और हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक स्थित तालाब से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पटना बम धमाके की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को इन जगहों पर छापामारी की. सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की […]

रांची : धुर्वा स्थित सीठियो से फिर छह टाइमर बम मिले हैं. कर्बला चौक और हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक स्थित तालाब से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पटना बम धमाके की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शनिवार को इन जगहों पर छापामारी की.

सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की टीम ने कर्बला चौक और हिंदपीढ़ी क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं सीठियो निवासी इम्तियाज के दोस्त इफ्तेकार अंसारी को भी हिरासत में लिया गया है. इम्तियाज वही आतंकी है, जिसे पुलिस ने पटना सीरियल ब्लास्ट के वक्त पटना रेलवे स्टेशन से पकड़ा था. बरामद टाइमर बम पानी के पाइप (एलबो) में फिट किया गया था, ताकि इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जा सके. एनआइए की टीम ने बाद में झारखंड जगुआर की बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से सभी बमों को विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, एनआइए की टीम डीआइजी के नेतृत्व में छह जून की शाम आतंकी हैदर व ओरमांझी के मुजिबुल्ला को लेकर रांची पहुंची. एनआइए ने दोनों को 18 जून तक के लिए रिमांड पर लिया है. हटिया स्थित गेस्ट हाउस में अफसरों ने दोनों से पूछताछ की.

टीम में दो एसपी, तीन एएसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. पूछताछ के दौरान इफ्तेकार अंसारी को बुलाया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पटना ब्लास्ट से पहले बनाये गये बमों में से छह टाइमर बम को सीठियो गांव में एक प्राथमिक स्कूल के निकट खेत में छिपा कर रखा गया है. पूछताछ में हैदर ने एनआइए के अफसरों को बताया कि उसका मामा कर्बला चौक के पास रहते हैं. उनकी बंद पड़ी गुमटी में डेटोनेटर व अन्य सामान छिपा कर रखा है. मुजिबुल्ला ने एनआइए को जानकारी दी कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के एक तालाब में डेटोनेटर छिपा कर रखा गया है. इसके बाद एनआइए की टीम ने तीनों जगहों पर छापामारी की.

* कुछ और सदस्यों की पहचान : इधर, दिल्ली में एनआइए के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत रांची मॉड्यूल में चार व्यक्तियों से गहन पूछताछ के बाद एनआइए ने इस मॉड्यूल के कुछ और सदस्यों की पहचान की है. ये चारों प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से संबद्ध हैं. एनआइए ने दावा किया कि 20 मई को हुई इन चारों की गिरफ्तारी से रांची मॉड्यूल द्वारा पिछले साल अक्तूबर में नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की साजिश का परदाफाश हुआ. मोदी ने अक्तूबर में पटना में राजनीतिक रैली को संबोधित किया था. इस घटना के सिलसिले में पकड़े गये चारों लोगों से मिले सुराग के आधार पर एनआइए ने शुक्रवार की रात दो व्यक्तियों इफ्तिकार और फिरोज असलम को हिरासत में लिया. उनकी निशानदेही पर छह टाइमर बम, डेटोनेटर व विस्फोटक बरामद किये.

* मोदी की रैली में इसी तरह के बम से हुए धमाके : सूत्रों ने बताया कि जो बम मिले हैं, वे मोदी की अक्तूबर रैली में रांची मॉड्यूल द्वारा इस्तेमाल किये बम जैसे ही हैं. एनआइए ने दावा किया था कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को बताया था कि वे मोदी को निशाना बनाना चाहते थे और उन्होंने अकबरपुर, कानपुर, वाराणसी, दिल्ली और पटना में उसके लिए अभ्यास भी किया था. एनआइए के अधिकारियों ने बताया कि नरेंद्र मोदी की कड़ी सुरक्षा के कारण इन व्यक्तियों के लिए बम लगाना मुश्किल हो रहा था और ऐसे में उन्होंने जो बम लगाये वे दूरी पर थे, लेकिन उनमें एक बम मंच से महज 100 मीटर दूर था.

एनआइए ने हैदर अली के अलावा मुजिबुल्ला, नुमान अंसारी और एक किशोर को गिरफ्तार किया था. किशोर की पहचान का खुलासा नहीं किया गया. हैदर अली को छोड़ कर एनआइए ने अन्य तीनों के नाम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इन्हीं तीनों ने 27 अक्तूबर को मोदी की रैली के दौरान बम लगाये थे. इन बम धमाकों में सात लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये थे. ये बम धमाके पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान स्थित मोदी की रैली में हुए थे.

– कर्बला चौक, हिंदपीढ़ी में भी एनआइए की छापेमारी

* सीठियो में प्राथमिक स्कूल के पास खेत में छिपा कर रखे गये थे बम

* कर्बला चौक के पास गुमटी से डेटोनेटर बरामद

* हिंदपीढ़ी में भट्टी चौक स्थित तालाब से मिला डेटोनेटर

* एनआइए को शक, भविष्य में और विस्फोट करने की आतंकियों की थी योजना

* सीठियो के इम्तियाज का दोस्त इफ्तेकार अंसारी हिरासत में

* ऑटो चालक है इफ्तेकार अंसारी

* लोअर बाजार का फिरोज असलम गिरफ्तार

* सिमी के मास्टर माइंड अबु फैजल का करीबी है फिरोज

* कर्बला चौक और हिंदपीढ़ी से एक-एक व्यक्ति हिरासत में

* आतंकी हैदर व मुजिबुल्ला को लेकर रांची पहुंची एनआइए की टीम

हजारीबाग में पुलिस शिविर उडाने का प्रयास विफल,, आईईडी जब्त

हजारीबाग, झारखंड: हजारीबाग जिले के कोनार नदी के किनारे स्थित पुलिस शिविर पर हमले के माओवादियों के प्रयास को सुरक्षा बलों ने तीन घंटे चली लडाई के बाद विफल कर दिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कौशिक ने कहा कि नक्सलियों के वहां से हटने के बाद तीन-तीन किलोग्राम के तीन आईईडी, 100 मीटर इलेक्ट्रानिक तार, 30 मीटर कोडेक्स तार और कंडोम के पैकेट बरामद किए गए.
उनका नेतृत्व ‘एरिया कमांडर’ संतोष जी कर रहा था जो जवाबी कार्रवाई के बाद जंगलों में फरार हो गए. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली शिविर पर हमले की योजना बना रहे हैं जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया ताकि हजारीबाग और बोकारो जिले की सीमा पर बिष्णुगढ..गोमिया के नजदीक माओवादियों का घेराव किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को देखते ही माओवादियों ने ताबडतोड गोलीबारी शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद माओवादी पीछे हट गए. एसपी ने कहा कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें