रांची: वाणिज्यकर की निगरानी शाखा की ओर से गिरिडीह में सरिया बनानेवाली चार कंपनियों मोंगिया ग्रुप, अतिबीर ग्रुप, बालमुकुंद ग्रुप और शिवम ग्रुप में की गयी छापेमारी में कर चोरी का मामला सामने आया है.
वाणिज्य कर विभाग के अनुसार इनमें से दो कंपनियों में अब तक करीब 70 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला पकड़ा में आया है. इन कंपनियों ने कम उत्पादन दिखा कर और दूसरे तरीके अपना कर टैक्स की चोरी की. वाणिज्यकर विभाग ने इन कंपनियों में बुधवार को छापामारी की थी. वाणिज्यकर सचिव एमआर मीणा ने बताया : छापेमारी में विभाग के 50 से अधिक अफसर लगाये गये थे. छापेमारी में मिले दस्तावेज से पता चलता है कि इन कंपनियों ने अपनी क्षमता से काफी कम उत्पादन दिखा कर टैक्स की चोरी की. कंपनियों ने कच्चे माल की खरीद, उत्पादन और वास्तविक बिक्री छिपायी है.
विभाग को इस बात की सूचना मिली थी कि ये कंपनियां अपनी क्षमता के अनुरूप ही उत्पादन कर रही हैं. कागजी तौर पर अनुत्पादित छड़ों की बिक्री व्यापारियों से की जाती है. अब तक मोंगिया ग्रुप के ठिकानों से 25 करोड़ और शिवम ग्रुप के ठिकानों से 30 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला पकड़ में आया है. अतिबीर ग्रुप और बालमुकुंद ग्रुप की ओर से की गयी गड़बड़ी का ब्योरा अब तक मुख्यालय को नहीं मिला है. इन कंपनियों ने सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया है.