गोइलकेरा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के घोड़ाडूबा गांव के जामजुई टोले में एक जून की रात डोयसोंरा टोले के दो युवक साहु तियु और कुसनु बोदरा पर्व मनाने एक परिवार के घर पहुंचे. पर्व मनाने के बाद दोनों रात में वहीं सो गये और रात में उस परिवार की महिला के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गये. महिला ने पति को इस घटना की जानकारी दी.
इसके बाद पीड़िता के घर वालों व ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की खोज शुरू की. दोनों आरोपी बुधवार की सुबह पकड़े गये. उन्हें ग्रामीण मुंडा शंकर नायक के पास लाया गया. वहां दोनों पक्ष की बात सुनी गयी. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंपने का फैसला लिया गया. देर शाम करीब छह बजे दोनों आरोपियों साहु तियु व कुसनु बोदरा को रस्सी से बांध कर ग्रामीणों ने गोइलकेरा पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.