देवघर: संताल परगना के छह जिलों के अलावा गिरिडीह व कोडरमा के गांव-गांव तक गंगा का पानी आयेगा. इस क्षेत्र से पेयजल की समस्या तो दूर होगी ही, किसानों को सिंचाई की सुविधा भी मिलेगी. सोमवार को दिल्ली में केंद्र व झारखंड के जल संसाधन विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की बैठक में 14 हजार करोड़ की इस योजना का अनुमोदन किया गया. यह जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने दी है. उन्होंने बताया कि यह मामला करीब एक साल से केंद्र सरकार के पास लटका था.
साहिबगंज में बनेगा ग्रिड : इस योजना के मुताबिक साहिबगंज में गंगा नदी पर ग्रिड बनेगा. यहीं से केनाल से जरिये साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह तथा कोडरमा तक पानी पहुंचेगा. जल संसाधन एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार ने इस बाबत निविदा भी निकाल दिया है. इस योजना के पूरा होने से इस क्षेत्र के करीब 68 लाख 18 हजार की आबादी को पेयजल मिल सकेगा. यह योजना 15 महीने में पूरी होनी है.
सोन नदी के पानी से तर होगा पलामू व हजारीबाग : इसी तरह सोन नदी के पानी को पलामू, गढवा, चतरा, हजारीबाग व रामगढ जिले तक पहुंचाया जायेगा. इस योजना तक करीब आठ हजार करोड़ खर्च आयेगा.