मृतकों के नाम : रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) निवासी राजेंद्र दास की पत्नी मीरा देवी (42) व उमेश दास की पत्नी डेडी देवी (35).
घायल : रामानुजगंज की खुशबू , फूलवंती देवी, मुन्नी देवी व रंका दुधवल के बसंत लोहरा, संजय विश्वकर्मा, चरकु विश्वकर्मा व जगत सिंह.
भंडरिया (गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना-गढ़वा मार्ग पर रविवार को पूर्वाह्न् करीब 11 बजे मनचला महुआ के पास ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से उस पर सवार दो महिला मजदूरों की मौत हो गयी और सात घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मजदूर रंका के बूढ़ापरास जंगल में बीड़ी पत्ता तोड़ने गये थे.
वहां से सभी पैदल लौट रहे थे. इसी बीच रामानुजगंज जा रहे बाराडीह दुधवल के एनुल अंसारी के ट्रैक्टर पर सवार हो गये. रामानुजगंज से चार किमी पीछे मनचला महुआ के पास ट्रैक्टर के ट्रॉली का हूक टूट गया और ट्रॉली पलट गयी. इसमें दब कर मीरा देवी व डेडी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया गया कि मृतक महिला बीड़ी बना कर बेचती थी. दुर्घटना की सूचना के बाद रंका थाना के एसआइ बी चौबे व एसएन देव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.