रांची: झारखंड के बच्चों ने इंटरमीडिएट आर्ट्स में पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले साल के मुकाबले में इस वर्ष 10 फीसदी बेहतर रिजल्ट हुआ है. पिछले साल 72.92 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
इस वर्ष 83.16 फीसदी बच्चों ने सफलता पायी. इंटर आर्ट्स के बच्चों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन भूगोल में किया है. इस विषय का औसत प्राप्तांक 57 है, जो पिछले साल से एक अंक अधिक है. बच्चों ने अंगरेजी में काफी सुधार की. पिछले साल की तुलना में औसत प्राप्तांक में चार अंक की वृद्धि हुई है. हालांकि इस वर्ष भी अंगरेजी का औसत प्राप्तांक सबसे कम 39 रहा. भूगोल को छोड़ कर बच्चों ने किसी भी विषय में 50 से अधिक औसत प्राप्तांक हासिल नहीं किया है. हिंदी का औसत प्राप्तांक 49, पॉलिटिकल साइंस में औसत प्राप्तांक 43, इकोनॉमिक्स में 46 और इतिहास में औसत प्राप्तांक 47 ही रहा.
लोहरदगा के बच्चों की अंगरेजी अच्छी : प्रभात खबर मैट्रिक्स के अनुसार, लोहरदगा जैसे छोटे जिले के बच्चों की अंगरेजी राज्य में सबसे बेहतर है.
लोहरदगा के बच्चों का इस विषय में औसत प्राप्तांक 46.15 है. इसी तरह पॉलिटिकल साइंस में पूर्वी सिंहभूम के बच्चे 51.52 औसत प्राप्तांक के साथ राज्य में सबसे आगे हैं. हजारीबाग के बच्चे भूगोल (औसत प्राप्तांक 61.94), रांची के बच्चे इतिहास (औसत प्राप्तांक 50.55), सिमडेगा के बच्चे हिंदी (औसत प्राप्तांक 56.87) और दुमका के बच्चे अर्थशास्त्र (औसत प्राप्तांक 51.52) में आगे हैं.