जमशेदपुर : टाटा स्टील को अमेरिका की शोध कंपनी डन एंड ब्राडस्टरीट (डीएंडबी) की ओर से सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार मिला है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, डीएंडबी की ओर से यह पुरस्कार दिया गया है.
इससे पहले डीएंडबी ने टाटा स्टील को इंडियाज टॉप 100 कंपनीज 2014 की सूची में शामिल किया है. कंपनी को यह पुरस्कार विभिन्न प्रकार के कारोबार एवं सामाजिक मानदंडों के आधार पर उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला है.
डीएंडबी की ओर से मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में टाटा स्टील की ओर से कंपनी के उपाध्यक्ष (कारपोरेट सेवा) सुनील भास्करन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.