– बारातियों का उपद्रव
– चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बागान टोला की घटना
– दहेज में लिये गये रुपये व बाइक वापस करने पर वर पक्ष को छोड़ा
चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बागान टोला में शनिवार की रात एक शादी समारोह में बारातियों द्वारा बार-बार उपद्रव मचाने के कारण दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और वह मंडप से उठ कर चली गयी. शादी टूटने के बाद वर पक्ष को दहेज के रूप में लिये गये 70 हजार रुपया व पल्सर बाइक लौटाना पड़ा. इसके बाद मामला शांत हुआ. घटना बागान टोला निवासी गुही राम बाउरी की पुत्री की शादी में हुई है.
झरिया के लोदना से आयी थी बारात : बारात धनबाद के झरिया स्थित लोदना बारह नंबर कॉलोनी निवासी कोकील बाउरी के घर से आयी थी. कोकील के द्वितीय पुत्र मोनु कुमार बाउरी की शादी गुही राम बाउरी की पुत्री से तय हुई थी. तय तिथि पर शनिवार की रात लोदना से दूल्हा मोनु के साथ परिजन व बाराती लगभग 70-80 की संख्या में चंदनकियारी के बागान टोला पहुंच़े बारात लगाने के दौरान बाराती पक्ष पत्थर के ढेर में पटाखा रख कर जला रहे थे. पत्थर का एक टुकड़ा बाराती राज अख्तर के सिर में लगा़ इस कारण राज के सिर से खून बहने लगा. बारातियों ने समझा कि सराती पक्ष ने पथराव किया है. इसी बात पर दोनों पक्षों में अनबन शुरू हो गयी़ समझाने पर दूल्हा व दुल्हन मंडप में पहुंचे. शादी की रस्म शुरू हो गयी.
फोटोग्राफर की करतूत से भड़का मामला: शादी के दौरान वर पक्ष के फोटोग्राफर गलत ढंग से फोटो खींचने लगा. मना करने पर दोनों पक्षों के बीच बकझक शुरू हो गयी. बार-बार हो रही बकझक को देख कर दुल्हन ने कड़ा रूख अपनाया. वह शादी के मंडप से अचानक उठ गयी और शादी करने से इनकार कर दिया. शादी टूटता व मामला भड़कता देख रात के समय ही बाराती चुपके से खिसक गये. गांव वालों ने दूल्हा मोनु, दूल्हा की मामी लीलावती देवी, बाराती राज अख्तर व आशिष बाउरी को घेर लिया.
सभी को पकड़ कर थाना लाया गया. थाना में चंदनकियारी सर्किल के इंस्पेक्टर एसएन झा व थानेदार रामचंद्र राम के प्रयास से दूल्हा पक्ष द्वारा लिया गया 70 हजार रुपया नकद व प्लसर बाइक वापस किया गया. इसके बाद बंधक बनाये गये दूल्हा व उसके परिजनों को छोड़ा गया. दुल्हे को बीना दुल्हन ही वापस लौटना पड़ा.