गढ़वा : गढ़वा शहर के उंचरी मुहल्ला निवासी सह राजद नेता खालिद कुरैशी को गुरुवार के तड़के 4.27 बजे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. खालिद सुबह अपनी दिनचर्या के अनुसार उंचरी मसजिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल से आये दो अपराधियों ने उनके जिस्म पर लगातार दो गोली मारी.
इससे खालिद वहीं गिर कर बेहोश हो गये. उन्हें गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार के पश्चात रिम्स के लिए रेफर कर दिया. समाचार के अनुसार खालिद जब मसजिद के लिए जा रहे थे, तो एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आकर उनके पास रुके और उनसे नाम पूछा. नाम बताते हुए उनपर लगातार दो गोली चलायी.
इसमें एक गोली उनके शरीर के आर-पार हो गयी, जबकि दूसरी गोली पीठ में लगी. बताया गया कि गोली मारने के बाद अपराधी मझिआंव रोड की ओर मोटरसाइकिल से भाग निकले.