डीसी ने पेयजल व विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया
सिमडेगा : उपायुक्त राजीव रंजन ने अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर भ्रमण कर विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री रंजन ने सर्व प्रथम पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपस्थिति पंजी की जांच की. अनुपस्थित पाये गये कर्मी लक्ष्मी नारायण, बालसुंदर महतो व सत्यनारायण साहू की हाजिरी काटने का निर्देश दिया.
कनीय अभियंता अवधेश कुमार को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया. साथ कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने वार्ड नंबर छह में रामजानकी मंदिर रोड का निरीक्षण किया. यहां पर पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली.
खराब पड़े चापानलों को शीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में सेविका मीना देवी व सहायिका कुल्लू अनुपस्थित पायी गयी. उपायुक्त ने उक्त दोनों को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया. खिजरी नवाटोली वार्ड नंबर सात का निरीक्षण किया. उन्होंने नलकूप व कुआं का निरीक्षण किया. यहां पर विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर खेद व्यक्त किया. खराब पड़े चापानलों को शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया. वार्ड आयुक्त सहरू नायक ने उपायुक्त समक्ष समस्याएं रखीं तथा चबूतरा निर्माण की मांग की. वहां पर उपस्थित नि:शक्त बच्ची सुलावती कुमारी को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश एसडीओ को दिया.
इसी क्रम में उपायुक्त श्री रंजन ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का भी निरीक्षण किया तथा यहां पर स्थित फिल्टर प्लांट, पेयजल जांच केंद्र आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के कोई भी कर्मी कार्यालय से बाहर गये तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर भ्रमण में एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात, कार्यपालक अभियंता रमेश लोहरा, सीओ एजाज अनवर, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, पीएनआरडीएफ शशिकांत शर्मा, जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची आदि उपस्थित थे.