कसमार : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर कसमार प्रखंड के पोंडा के पास बनाये गये चेकनाका के पास स्कॉर्पियो से दो लाख रुपये बरामद किये गये. चेकनाका में तैनात अधिकारियों ने इसकी सूचना सीओ को दी. कसमार सीओ खगेन महतो व थानेदार कामता राम स्कॉर्पियो और बरामद रुपये लेकर कसमार थाना आ गये. इस संबंध […]
कसमार : गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर कसमार प्रखंड के पोंडा के पास बनाये गये चेकनाका के पास स्कॉर्पियो से दो लाख रुपये बरामद किये गये. चेकनाका में तैनात अधिकारियों ने इसकी सूचना सीओ को दी. कसमार सीओ खगेन महतो व थानेदार कामता राम स्कॉर्पियो और बरामद रुपये लेकर कसमार थाना आ गये.
इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. देर शाम सीओ खगेन महतो ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दो लाख रुपये बगियारी में विनायक सिंह एसोसिएट के
क्रशर में मजदूरों को भुगतान के लिए भेजा जा रहा था. कागजात दिखाने के बाद गाड़ी व पैसा को छोड़ दिया गया. वहीं राजनीतिक हलकों में चर्चा रही कि पैसा और गाड़ी एक राजनीतिक दल का था, जिसे दबाव में छोड़ दिया गया.