Advertisement
बरवाडीह : 10 लाख से अधिक के सामान ले भागे लुटेरे
बरवाडीह बाजार स्थित मां दुरजागिन ज्वेलरी दुकानदार सुदामा सोनी की दुकान से 10 लाख से अधिक के सामान से भरा बैग लुटेरे लेकर चंपत हो गये. बरवाडीह बाजार स्थित सोना-चांदी के व्यवसायी मां दुरजागिन शॉप के मालिक सुदामा सोनी रोज की तरह सोने-चांदी व अन्य कीमती सामानों से भरा बैग लेकर अपनी दुकान खोलने सुबह […]
बरवाडीह बाजार स्थित मां दुरजागिन ज्वेलरी दुकानदार सुदामा सोनी की दुकान से 10 लाख से अधिक के सामान से भरा बैग लुटेरे लेकर चंपत हो गये. बरवाडीह बाजार स्थित सोना-चांदी के व्यवसायी मां दुरजागिन शॉप के मालिक सुदामा सोनी रोज की तरह सोने-चांदी व अन्य कीमती सामानों से भरा बैग लेकर अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचे.
उसने दुकान की एक तरफ का ताला खोल कर दूसरे तरफ का ताला खोल रहे थे, इससे पूर्व घात लगाये लुटेरे सोने-चांदी से भरे बैग लेकर चंपत हो गये.
भुक्तभोगी सुदामा सोनी ने बताया कि व नियमित रूप से प्रतिदिन दुकान का कीमती सामान अपने घर ले जाते थे तथा प्रतिदिन उसे लाकर दुकान में सजा कर बेचते थे. अन्य दिनों की तरह दुकान का एक ताला खोल दूसरी तरफ का ताला खोल रहा था, उस समय लुटेरे बैग लेकर चंपत हो गये. भुक्तभोगी ने बताया कि उसके बैग में 10 लाख रुपये की जेवरात व अन्य सामान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement