Advertisement
देवघर : बैंक की कैशियर ने डिप्रेशन में लगा ली फांसी
देवघर : सिंडिकेट बैंक देवघर में कैशियर पद पर कार्यरत बंपास टाउन खोरादह निवासी सुजाता घोष (30) ने गुरुवार सुबह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुजाता के पति गौरव घोष भी सारवां थानांतर्गत सिंडिकेट बैंक घोरपरास शाखा में कार्यरत हैं. सुजाता का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है. पति के अनुसार सुजाता डिप्रेशन […]
देवघर : सिंडिकेट बैंक देवघर में कैशियर पद पर कार्यरत बंपास टाउन खोरादह निवासी सुजाता घोष (30) ने गुरुवार सुबह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुजाता के पति गौरव घोष भी सारवां थानांतर्गत सिंडिकेट बैंक घोरपरास शाखा में कार्यरत हैं. सुजाता का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है. पति के अनुसार सुजाता डिप्रेशन की मरीज थी.
इलाज से काफी सुधार था, लेकिन वह पूर्ण रूप से ठीक नहीं हुई थी. बुधवार को भी वह गुमसुम थी और ड्यूटी पर नहीं जाना चाह रही थी. पति ने उसे बैंक छोड़ा और ड्यूटी के बाद लेकर भी आये. सुबह में 5:30 बजे जगने के बाद गौरव दूसरे कमरे में कंप्यूटर पर काम करने चला गया. उस वक्त बेडरुम में सुजाता सो रही थी. करीब 6:45 बजे गौरव पुन: अपने बेडरूम में आया, तो देखा कि सुजाता ने दुपट्टे के सहारे सिलिंग फैन में फांसी लगा ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement