रांची : चुटिया पुलिस ने बिग बाजार ट्रैफिक पोस्ट के पास ट्रैफिक पुलिस के हवलदार सुनील पासवान के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार युवती नूरजहां प्रवीण और परवीन को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों के खिलाफ हवलदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सुनील पासवान के अनुसार वह शुक्रवार की शाम ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात थे. इसी दौरान कडरू की ओर से ई-रिक्शा चालक दो युवती को बैठा कर वहां पहुंचा. चालक नो इंट्री में रिक्शा लेकर प्रवेश करना चाह रहा था,
इसलिए उसे रोका गया. इस पर चालक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज करने हुए मारपीट करने लगा. दोनों युवतियों ने भी गलत आरोप लगा कर सुनील पासवान को निलंबित कराने की धमकी दी. इस घटना के बाद हवलदार अपनी केबिन की ओर जाने लगा. इसी दौरान पहले चालक और बाद में दोनों युवती उसके साथ मारपीट करने लगी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पीसीआर की टीम पहुंची. इसी बीच चालक वहां से भाग निकला. लेकिन पीसीअार में तैनात पुलिस के जवान युवती को लेकर चुटिया थाना पहुंचे. हालांकि मामले में दोनों युवतियों का कहना है कि उन्हें बेवजह गलत आरोप में फंसाया गया है. उन्होंने हवलदार के साथ कोई मारपीट नहीं की थी.