आक्रोश. वृद्धा के शव के साथ देवघर-गिरिडीह सड़क को किया जाम
Advertisement
देवीपुर थाना प्रभारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज
आक्रोश. वृद्धा के शव के साथ देवघर-गिरिडीह सड़क को किया जाम वारंटी को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस लोगों ने कहा- धक्का देने व गर्दन दबाने के बाद हुई थी मौत देर रात और बिना महिला पुलिस के महिला से उलझने का आरोप मौत के बाद साढ़े चार घंटों तक रहा सड़क जाम मधुपुर : […]
वारंटी को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
लोगों ने कहा- धक्का देने व गर्दन दबाने के बाद हुई थी मौत
देर रात और बिना महिला पुलिस के महिला से उलझने का आरोप
मौत के बाद साढ़े चार घंटों तक रहा सड़क जाम
मधुपुर : एक वारंटी को गिरफ्तार करने गये देवीपुर थाना प्रभारी के धक्के से वृद्धा के गिरने और उसकी मौत हो जाने के बाद बड़ा बवाल हुआ. लोगों ने सुबह सात बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक शव को देवघर-गिरिडीह मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आखिरकार एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला इस शर्त पर शांत हुआ कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर देवीपुर थाना प्रभारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या है मामला
बुढ़ैय के मुकुंद झा के खिलाफ देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह की एक महिला ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था.
इसमें पॉक्सो एक्ट भी आरोपित के खिलाफ लगाया गया था. इस मामले में 30 नवंबर 2017 को न्यायालय से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया गया था. पुलिस इसी कांड के वारंटी की गिरफ्तारी के लिए रात को आरोपित के घर बुढ़ैय में छापेमारी करने गयी थी. बताया जाता है कि आरोपित का एक दूसरा घर देवीपुर के चौधरीडीह में भी है. हालांकि देर रात को छापेमारी और महिला पुलिस के साथ नहीं होने को लेकर भी पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया है.
कहते हैं देवीपुर थाना प्रभारी
थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने कहा कि पुलिस फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए नियमत: छापेमारी करने गयी थी. किसी के साथ भी मारपीट नहीं की गयी है. आरोपित की मां पूर्व से ही काफी बीमार थी. उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement