विभिन्न बटालियनों के लगभग एक हजार जवान सारंडा के बीहड़ जंगल में चलायेंगे अभियान
चाईबासा/चक्रधरपुर : रखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के नेतृत्व में विभिन्न बटालियनों के लगभग एक हजार जवानों ने सारंडा में मंगलवार से ऑपरेशन ‘अमन’ शुरू किया.इस ऑपरेशन में डीआइजी मो नेहाल, जैप के आइजी अरुण कुमार, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ आलोक प्रियदर्शी के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हैं.
डीजीपी राजीव कुमार लगभग ढाई बजे चक्रधरपुर रेलवे अधिकारी क्लब पहुंचे. इसके बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी के जरिये सारंडा के बीहड़ जंगल में स्थित महादेवशाल स्टेशन पहुंचे. इसके बाद महादेवशाल स्टेशन से सीआरपीएफ की चार कंपनी, जगुआर की दो कंपनी समेत एक हजार पुलिस जवान के साथ सारंडा जंगल में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए घुसे. अभियान का नेतृत्व डीजीपी कर रहे हैं.
इस दौरान डीजीपी महादेवशाल होते हुए बड़ेला, ढीपा तक पहुंचे. अभियान के दौरान कई किलोमीटर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. ऑपरेशन के दौरान बारिश भी हुई. डीजीपी बारिश में भीग कर ऑपरेशन में शामिल रहे.
इससे पूर्व डीजीपी मंगलवार की दोपहर रांची से चाईबासा हेलीकॉप्टर से पहुंचे. खराब मौसम के बीच उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा हवाई पट्टी पर दोपहर डेढ़ बजे लैंड किया. यहां कुछ मिनट रुकने के बाद चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की गार्ड बोगी में बैठ कर महादेवशाल स्टेशन की ओर रवाना हुए. इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. लगातार दो दिनों तक सारंडा के बीहड़ जंगल में अभियान चलायेंगे. सारंडा में अमन का पैगाम लेकर नक्सलियों की गतिविधियों को खत्म करेंगे.
राजीव कुमार, डीजीपी झारखंड