हजारीबाग : पत्नी अन्नु पाठक की हत्या के आरोपी विनोद पाठक को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी कोडरमा रेलवे स्टेशन से हुई. शुक्रवार को पुलिस उसे लेकर हजारीबाग पहुंची.
हजारीबाग लाने के बाद आरोपी से मुफस्सिल थाना भवन सिलवार में एसपी अनीष गुप्ता ने पूछताछ की. पूछताछ में विनोद ने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूला है. पुलिस के अनुसार विनोद ने बताया कि उसने अकेले घटना को अंजाम दिया था. उसने यह भी बताया कि घटना के बाद उसे भगाने में उसकी महिला मित्र पुलिस इंस्पेक्टर मंजू ठाकुर ने मदद की थी. उसने कहा कि उसका मंजू ठाकुर से प्रेम संबंध था.
इस कारण पत्नी से विवाद होता था. मालूम हो कि शहर के जयप्रभा नगर मुहल्ला में सीएमपीडीआइ के बड़ा बाबू विनोद पाठक ने गत 29 जनवरी को पत्नी अन्नु पाठक की हत्या कर दी थी और शव को दीवान में छुपा दिया था. बेटी की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया गया था.