जराईकेला थाना क्षेत्र के सागजोड़ी गांव के समीप ओड़िशा के बिसरा थाना अंतर्गत कलियापोस के कड़िया नाला पर बन रहे चेक डैम सह पुलिया के निर्माण कार्य में लगे उपकरणों व सामानों को जलाने के मामले में एक पूर्व नक्सली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पांचों ने नक्सली अनमोल दा के नाम पर ठेकेदार से तीन लाख की लेवी मांगी थी और नहीं मिलने पर 23 जनवरी की रात घटना को अंजाम दिया था.
ओड़िशा के बिसरा थाने में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सुंदरगढ़ के डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि बिसरा (ओड़िशा) और जराईकेला (झारखंड) थानों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से जराइकेला थाना अंतर्गत समठा निवासी जुनूल तोपनो (38), गुदड़ी थाना क्षेत्र निवासी जेम्स तोपनो तथा जराईकेला थानांतर्गत सागजोड़ी गांव के ही निवासी मुधुसूदन गुड़िया (23), बेटन उरांव ऊर्फ लेंगड़ू (26) और रूप सोय (35) को गिरफ्तार किया है.