चैनपुर प्रखंड के कातिंग गांव के पास हुई दुर्घटना
रांची से बस चैनपुर के सिरासीता सरना धर्म स्थल जा रही थी
चैनपुर(गुमला) : रांची से सरना धर्मस्थल सिरासीता नाला जा रही श्रद्धालुओं से भरी सिटी राइड बस चैनपुर प्रखंड के कातिंग गांव के समीप रविवार सुबह 8.30 बजे पलट गयी. बस में रांची के 32 से 35 श्रद्धालु थे. इसमें 21 लोगों को गंभीर चोट लगी है. घायलों का इलाज गुमला व चैनपुर के अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि चालक का संतुलन खो गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायलों के परिजनों को दवा खरीदनी पड़ी. आछासं के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत घायलों से मिले. उन्होंने अस्पताल से दवा नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया.