23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जुआ खेलाने का विवाद हो सकता है हत्या का कारण

ललगुटुवा में जमीन कारोबारियों की हुई हत्या के बारे में अब तक नहीं मिला कोई सुराग रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटुवा गांव में रविवार की रात हुई दो जमीन कारोबारियों की हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में है़ं हत्यारों के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मालूम […]

ललगुटुवा में जमीन कारोबारियों की हुई हत्या के बारे में अब तक नहीं मिला कोई सुराग
रांची/पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटुवा गांव में रविवार की रात हुई दो जमीन कारोबारियों की हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में है़ं हत्यारों के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मालूम हो कि रविवार की रात लगभग नौ बजे कटहल मोड़ निवासी उमेश गंझू और धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो गांव निवासी शमशाद अंसारी की अपराधियोें ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
उमेश गंझू ने अपने घर से थोड़ी दूर पर ललगुटुवा में एक प्लॉट खरीदा था़ इस प्लॉट में उसने एस्बेस्टस का एक कमरा बनवा रखा था, जिसमें वह पिछले दो सालों से जुआ खेलाया करता था. हर रात रात नौ बजे के बाद वहां जुए का खेल प्रारंभ होता था, जिसमें लाखों रुपये के दांव लगते थे़ रविवार रात भी उमेश अपने सहयोगी शमशाद और अन्य तीन लोगों के साथ जुआ खेलाने की तैयारी में था, तभी पैदल ही हथियार से लैस छह अपराधी वहां पहुंचे. अपराधियों ने सभी का पहले मोबाइल छीन लिया, फिर उन्हें सिर नीचे करने को कहा. उसके बाद अपराधी उमेश गंझू से बात करने लगे. कुछ कहा-सुनी के बाद एक अपराधी ने उमेश के पेट में एक गोली तथा दूसरे अपराधी ने उसके सिर में एक गोली मार दी़ इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं गोली चलता देख शमशाद कमरे से बाहर भागने लगा. यह देख अपराधियों ने पीछे से उसे भी गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अपराधियों के जाने के बाद वहां मौजूद बाकी दो लोग भाग निकले. बाद में आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, तो वहां दो शव पड़ा देखा़ तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची : सोमवार को घटनास्थल का जायजा लेने ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी मुख्यालय टू विजय कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर अमोद नारायण सिंह पहुंचे. मौके पर पुलिस की फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच कर कई नमूने एकत्र किये.
समाचार लिखे जाने तक नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी़ इधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब उमेश के घर पहुंचा, तो परिजन विलाप करने लगे. उमेश गंझू का अंतिम संस्कार खूंटी स्थित पैतृक गांव मूरहू के गनालोया में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें