टंडवा : भाकपा माओवादियों ने चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा घाटी में हाइवा में आग लगा दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेवारी ली है.
वहीं हाइवा चालक को भी पर्चा दिया. इसमें उत्तरी छोटानागपुर में संचालित कोल परियोजना के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्टरों को बिना आदेश के कार्य करने पर फौजी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. हाइवा के चालक मो साबिर और खलासी मो नौशाद ने बताया कि बुधवार की रात करीब दो बजे टोरी रेलवे साइडिंग से कोयला गिरा कर आम्रपाली कोलियरी लौट रहे थे. इसी क्रम में धनगड्डा घाटी में माओवादियों के एक दस्ते ने उन्हें रोका. इसके बाद उन्हें कब्जे में कर उग्रवादी झाड़ी में ले गये और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद पहले से रखे पेट्रोल छिड़क हाइवा में आग लगा दी.
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर खड़ी एक और हाइवा में भी आग लगाने का प्रयास किया. हाइवा के मालिक मो इमरान हजारीबाग के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना पाकर एसपी अखिलेश वी वारियार, अभियान एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने माओवादी घटना से इनकार किया हैं. उन्होंने कहा की किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता हैं. इसकी जांच की जा रही हैं.