Advertisement
देवघर : इडी जुटा बिनोद सिन्हा की संपत्ति तलाशने में
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी बिनोद सिन्हा की संपत्तियां देवघर में खंगालने में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जुट गया है. प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय के अधिकारी ने निबंधन विभाग को पत्र देकर बिनोद सिन्हा की रजिस्टर्ड संपत्तियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है. निबंधन विभाग के सहायक निदेशक ने देवघर के सब रजिस्ट्रार को […]
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी बिनोद सिन्हा की संपत्तियां देवघर में खंगालने में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जुट गया है. प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय के अधिकारी ने निबंधन विभाग को पत्र देकर बिनोद सिन्हा की रजिस्टर्ड संपत्तियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है.
निबंधन विभाग के सहायक निदेशक ने देवघर के सब रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि बिनोद सिन्हा के नाम से अगर देवघर रजिस्ट्री ऑफिस से कोई जमीन व मकान की रजिस्ट्री हुई है, तो उसका पूरा ब्योरा ईडी को सीधे दें. जांच में अगर जमीन व मकान की संपत्तियों की जानकारी मिलती है, तो वर्तमान में उसका मार्केट वैल्यू कर रिपोर्ट भेजनी है.
ईडी के निर्देश देवघर के सब रजिस्ट्रार बालेश्वर पटेल ने खुद मॉनिटरिंग कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही 2006 से 2008 तक के जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेजों की तलाश शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि बिनोद सिन्हा के नाम से रजिस्टर्ड जमीन व मकान के दस्तावेजों की तलाश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement