सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हेंसाउड़ी के पति चौक के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे अनियंत्रित ट्रेलर से कुचलकर एक साइकिल सवार 12वीं की छात्रा की मौत हो गयी. एनआर प्लस टू उवि में 12वीं कला संकाय की छात्रा प्रियंका गोडसरा (18) कोपे गांव निवासी तथा रुंगटा में कार्यरत मोचीराय गोडसरा की पुत्री थी. वह इंटर के मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए अपने गांव से स्कूल जा रही थी.
हेंसाउड़ी पति चौक चौक पर ट्रेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी संदीप दूबे, अंचल अधिकारी शुभ्रा रानी व थाना प्रभारी आरबी सिंह के काफी समझाने व सरकार के प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बावजूद जाम नहीं हटा. परिजन दुर्घटनास्थल पर 10 लाख रुपये मुआवजा राशि की मांग कर सड़क से शव को उठाने नहीं दे रहे थे. तीन घंटे बाद करीब एक बजे स्थानीय भाजपा नेता गणेश महाली की मध्यस्थता के बाद जाम हटाया गया.