Advertisement
जुबिली पार्क में खोयी बच्ची मिली लापरवाही में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
जमशेदपुर : जुबिली पार्क से एक जनवरी की शाम लापता पांच वर्षीया सिमरन को पुलिस ने मंगलवार सुबह बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर दो स्थित राजेश कुमार साव के घर से बरामद कर लिया. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास और बागबेड़ा थाना प्रभारी रामयस प्रसाद की मदद से बच्ची को सुबह पौने आठ बजे बरामद करने […]
जमशेदपुर : जुबिली पार्क से एक जनवरी की शाम लापता पांच वर्षीया सिमरन को पुलिस ने मंगलवार सुबह बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर दो स्थित राजेश कुमार साव के घर से बरामद कर लिया.
बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास और बागबेड़ा थाना प्रभारी रामयस प्रसाद की मदद से बच्ची को सुबह पौने आठ बजे बरामद करने के बाद बागबेड़ा शिवनगर निवासी बच्ची के पिता चंदन कुमार के हवाले कर दिया गया. वहीं, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ट्रैफिक थाना के सिपाही दुराई बोइपाई और हवलदार रामचंद्र मुर्मू को सस्पेंड कर दिया है. बागबेड़ा शिवनगर निवासी चंदन कुमार की पुत्री सिमरन सुभाष स्कूल में एलकेजी की छात्रा है. एक जनवरी को चंदन अपने परिवार के साथ जुबिली पार्क घूमने गये थे.
इसी दौरान मची अफरा-तफरी में सिमरन भटक गयी. जुबिली पार्क में भटक रही सिमरन को राजेश कुमार साव अपने साथ घर ले गये थे. हालांकि इससे पहले जुबिली पार्क के गेट नंबर एक पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को नहीं दी, जिससे बच्ची रात भर अपने परिजन से दूर रही. एसएसपी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement