Advertisement
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
रांची : सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी बंटी सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में युवती ने लिखित शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर कर रही. पुलिस ने कहा कि युवती मूल रूप से रोहतास की रहने वाली है. वर्तमान […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने प्रेमी बंटी सिंह पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में युवती ने लिखित शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर कर रही.
पुलिस ने कहा कि युवती मूल रूप से रोहतास की रहने वाली है. वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र में रहती है. आरोपी युवक भी मूल रूप से रोहतास का रहने वाला है.पुलिस ने जब युवती के परिजनों से संपर्क किया, तब उन्होंने पुलिस से मामले में अभी केस दर्ज नहीं करने का अनुरोध किया. इसलिए पुलिस ने अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
पुलिस ने यह भी बताया कि युवती थाना पहुंचे के बाद आरोपी युवक से शादी कराने के लिए दबाव बना रही थी. पुलिस को यह भी पता चला कि मामले में युवती रोहतास में महिला हेल्प लाइन में पूर्व में इसकी शिकायत कर चुकी है. इसके बारे पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है. शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि पिछले चार-पांच साल से वह युवक के संपर्क में है. युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. अब युवक शादी की बात से इनकार कर रहा है.
उसने यह भी बताया कि युवक दूसरी युवती से शादी करने वाला है. युवती के परिजनों के रांची आने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement