Advertisement
शादी में नहीं देखा जाता कितना खाना बना, कितना बचा
दुमका : गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि मोमेंटम झारखंड ठीक उसी तरह रहा, जिस तरह किसी के घर में शादी-विवाह होता है. कितने का खाना बनता है, कितने का बचता है. यह नहीं देखा जाता. मोमेंटम झारखंड इंवेस्टर को बुलाने के लिए था. चार्टेड प्लेन जब हम लेते हैं, तो एक […]
दुमका : गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि मोमेंटम झारखंड ठीक उसी तरह रहा, जिस तरह किसी के घर में शादी-विवाह होता है. कितने का खाना बनता है, कितने का बचता है. यह नहीं देखा जाता. मोमेंटम झारखंड इंवेस्टर को बुलाने के लिए था. चार्टेड प्लेन जब हम लेते हैं, तो एक आये या छह, यह देखने का नजरिया है. जगह-जगह उद्योग धंधे खुल रहे हैं.
अगला प्रयास संताल परगना में होने वाला है. देवघर, दुमका, पोड़ैयाहाट, साहिबगंज सभी जगह उद्योग धंधे स्थापित होंगे. श्री दूबे सोमवार को दुमका में कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के यहां क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे हुए थे. उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा निकाय चुनाव में विपक्षी एकता को मजबूत करके भाजपा को रोकने की बात किये जाने संबंधित बयान पर कहा कि बाबूलाल मरांडी चुके हुए कारतूस हैं.
जिनके पास कुछ बचा नहीं है. जिस बाबूलाल ने भाजपा से अलग होकर क्षेत्रीय अस्तित्व बनाने का प्रयास किया. साल-दो साल पहले पार्टी बनानेवाले अरविंद केजरीवाल के पीछे घूम रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement