बताया जाता है कि कार जब धक्का मारते हुए भागने लगा, तो सर्जना चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एसआई परमेश्वर राय, पुलिस जवान प्रवीण सिंह, मकबूल अली ने पीछा कर वाहन चालक को पकड़ा. फिर वाहन को कोतवाली थाना ले जाया गया. पुलिस ने चालक रवि रंजन व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की़ .
पूछताछ में कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि मोरहाबादी निवासी अपराधी रवि रंजन लालपुर थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है़ उनके पास से नाइन एमएम की पांच गोली भी बरामद हुई है़ पुलिस इस मामले में उन युवकों को जेल भेजेगी़ कार में चार युवक सवार थे़ चारों शराब के नशे में थे़ इस कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा और स्कूटी सहित कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये है़ं इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.