27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश-चमरा ने की सरकार पर चर्चा

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हुई है. सरकार को समर्थन दे रहे विधायक रणनीति बनाने में जुटे हैं. सरकार को समर्थन दे रहे टीवीएनएल के अध्यक्ष सह तृणमूल विधायक चमरा लिंडा सरकार से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी है ,लेकिन सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं है. […]

रांचीः हेमंत सोरेन सरकार को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज हुई है. सरकार को समर्थन दे रहे विधायक रणनीति बनाने में जुटे हैं. सरकार को समर्थन दे रहे टीवीएनएल के अध्यक्ष सह तृणमूल विधायक चमरा लिंडा सरकार से नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी है ,लेकिन सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं है. इस सरकार में आदिवासियों का कोई काम नहीं हो रहा है. विकास कार्य ठप है. जिस मुद्दे को लेकर हमने समर्थन दिया था, सरकार वह करने में विफल रही है. यह पूछे जाने पर कि सरकार को समर्थन देने या नहीं देने पर उनका क्या फैसला है, तो उन्होंने कहा कि समर्थन पर फैसला मैं खुद करूंगा. कोई और नहीं.

श्री लिंडा ने कहा कि हम नये जनादेश के लिए भी तैयार हैं. इधर दोपहर में श्री लिंडा निर्दलीय विधायक विदेश सिंह से मिलने उनके विधानसभा स्थित आवास गये. यहां सरकार को लेकर चर्चा हुई. नेताओं ने तय किया कि छोटी पार्टियां और निर्दलीय विधायक सहमति बना कर कोई कदम उठायें. विधायकों ने सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की. बताया जाता है कि दोनों विधायक फिलहाल सरकार से नाराज चल रहे हैं. जेएसएमडीसी के अध्यक्ष विदेश सिंह और टीवीएनएल के अध्यक्ष चमरा लिंडा इन दोनों निगमों में अधिकार चाहते हैं. विधायकों की शिकायत है कि उन्हें पद तो दिया गया है, लेकिन पर्याप्त अधिकार नहीं दिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें