रांची : इटकी रोड के बजरा बरियातू स्कूल के सामने रहनेवाले छोटू मुंडा की डेढ़ वर्षीय बच्ची रिधि मुंडा की मौत पूर्व आइएएस उपेंद्र नारायण उरांव की कार (जेएच 01एटी-7079) से कुचल कर हो गयी़ घटना बुधवार शाम चार बजे की है़.
घटना के बाद शाम पांच बजे ग्रामीणों ने उपेंद्र नारायण उरांव के घर को घेर लिया और हंगामा करने लगे. ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बुधवार रात साढ़े नौ बजे तक घेराव जारी था़ रिधि मुंडा छोटू मुंडा की इकलौती बेटी थी़ छोटू मुंडा राज मिस्त्री का काम करता है़.
बताया जाता है कि बच्ची का घर व उपेंद्र उरांव का घर आमने-सामने है़ बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी़ उसी समय कार को बैक करने में चालक ने बच्ची पर कार चढ़ा दिया़ इससे उसकी मौत हो गयी़ इसके बाद पूर्व आइएएस के कार को लेकर कार चालक उनके घर के अंदर गया और कार को धो दिया़ कहा जाने लगा कि उनके कार से धक्का नहीं लगा है़ बाद में जब पंडरा पुलिस को ग्रामीणों ने सबूत दिखाया, तो पुलिस मानी़