सजा 13 दिसंबर को सुनायी जायेगी़ दिनेश प्रसाद वर्तमान में रांची समाहरणालय में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं. दोषी करार देने के बाद दिनेश प्रसाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह मामला निगरानी कांड संख्या 24/02 दिनांक 23/03/2002 से संबंधित है.
एसीबी के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि वर्ष 2002 में मांडर में सीअो रहते दिनेश प्रसाद ने सुदीप तिग्गा से दाखिल खारिज के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. पांच हजार रुपये ले भी लिया था. दूसरी किस्त के पांच हजार रुपये के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. सुदीप तिग्गा ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी.