चक्रधरपुर : नक्सलियों का इलाज करने के आरोप में पुलिस ने रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर (आरएमपी) चिकित्सक को बुरी तरह पीटा. इससे आक्रोशित ग्रामीणों और महिलाओं ने एनएच-75 को सवा तीन घंटे तक जाम रखा. जाम हटाने के लिए भी पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
जानकारी के मुताबिक, आरएमपी चिकित्सक संजय महतो झरझरा में प्रैक्टिस करते हैं. इसके खिलाफ पुलिस को पुलिस को सूचना मिली थी कि वह जेएलटी सदस्यों का इलाज करता है. इस पर पुलिस ने उसे चक्रधरपुर डीएसपी के बंगला में बुला कर पीटा. वह बेसुध हो गया. इससे महिला समिति की सदस्य आक्रोशित हो गयीं और शनिवार की सुबह 11:15 बजे से 2:30 बजे तक एनएच-75 को जाम कर दिया.