मवेशी को धक्का मार कर भाग रहे हाइवा ने रुकने का इशारा कर रहे युवक को भी कुचल दिया
लोगों ने मेदिनीनगर – औरंगाबाद मार्ग को छह घंटे तक जाम रखा
छतरपुर : सोमवार को छतरपुर-सरइडीह मार्ग पर महावीर मंदिर के सामने हाइवा ने रिंकू सिंह नामक युवक को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसे कुचलने के बाद जब लोगों ने हाइवा को पकड़ना चाहा, तो हाइवा चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और प्रयास किया कि गाड़ी लेकर भाग जाये. इस क्रम में उसने एक बोलेरो को भी टक्कर मारा. बिजली के खंभे से सभी टकराया और प्रखंड कार्यालय के समीप अंसतुलित होकर वाहन गड्ढे में जा फंसी. यह देखकर चालक वाहन को छोड़ कर भाग गया. आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया.
घटना के विरोध में लोगों ने मेदिनीनगर – औरंगाबाद मार्ग को जाम कर दिया. जाम करीब छह घंटे तक रहा. इस दौरान सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. एसडीओ राजेश कुमार प्रजापति, एसडीपीओ शंभु सिंह के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. ओवर लोडिंग पर रोक लगे, इसके लिए सक्रियता के साथ काम होगा. बताया जाता है कि सरइडीह गांव का रिंकु सिंह शंकर सिंह का पुत्र था.
वह गांव में ही पान का दुकान चलाता था. सोमवार को वह अपनी दुकान चला रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि एक हाइवा उसके गाय को धक्का मार कर भाग रहा है. इसी को लेकर वह आगे बढ़ा और हाइवा को रुकने का इशारा किया. लेकिन हाइवा नहीं रुकी. हाइवा चालक उस पर वाहन चढ़ाते हुए तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा.
घटना उसके घर के पास ही घटी. जैसे ही उसकी मां बाहर निकली देखा की वाहन के चपेट में आने से उसके पुत्र की मौत हो गयी. वह वहीं दहाड़े मार कर रोने लगी. लोगों का कहना है कि हाइवा पर पत्थर लोड था. घटना के विरोध में लोगों ने दुकान बंद कर दी. बाजार बंद रहा. लोगों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से ऐसी घटना हो रही है.