27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार में जेजेएमपी सदस्य प्रदीप की हत्या

पिपरवार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के सदस्य प्रदीप महतो की हत्या टीएसपीसी ने कर दी है. पिपरवार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव करमटांड़ के जंगलों में उक्त घटना को मंगलवार की दोपहर अंजाम दिया गया़ पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि शव लाने की कोशिश की जा रही है. शाम हो जाने के […]

पिपरवार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के सदस्य प्रदीप महतो की हत्या टीएसपीसी ने कर दी है. पिपरवार थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव करमटांड़ के जंगलों में उक्त घटना को मंगलवार की दोपहर अंजाम दिया गया़ पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि शव लाने की कोशिश की जा रही है. शाम हो जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
इधर, नक्सली संगठन टीएसपीसी दक्षिणी छोटानागपुर के धनंजय जी ने प्रेस बयान जारी कर प्रदीप महतो की हत्या की जिम्मेवारी ली है. कहा है कि प्रदीप महतो की हत्या झांकी है. अभी मुनेश्वर उरांव, अनिल भुइंया, बीगा पासवान, भखरा मुंडा उर्फ अनिल मोहन गंझू, दीपक बेदिया, विजय महतो व अमित तुरी बाकी हैं.

कहा गया कि टीएसपीसी संगठन से गद्दारी कर कामरेड सागर जी, मनीष जी, जॉनसन जी, डोमन जी, सीटन जी की मध्य रात्रि में सोते हुए हाल में हेंदेगीर में हत्या कर भागनेवालों में से प्रदीप महतो की हत्या कर टीएसपीसी ने बदला ले लिया है. विज्ञप्ति में टीएसपीसी संगठन के साथ गद्दारी करनेवालों को संगठन द्वारा इसी तरह चुन-चुन कर मारने की चेतावनी दी गयी है. आगे कहा गया है कि संगठन छोड़ कर भागनेवाले ये धोखेबाज गद्दार सीसीएल के राजधर साइडिंग, बरकाकाना क्रशर, कल्याणपुर बचरा आदि जगहों पर गोली चला कर व आग लगा कर क्षेत्र में तबाही मचा रहे हैं. टीएसपीसी ने जनता से ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें