23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को बेचने के आरोप में पति अरेस्ट

रांची: बंधगाड़ी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग से शादी के बाद उसे दिल्ली में बेचने के लिए ले जाने के प्रयास और मारपीट करने के आरोप में पति धीरज लोहरा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह पेशे से गार्ड है और मूल रूप से जोन्हा का रहने वाला है. पत्नी की शिकायत पर […]

रांची: बंधगाड़ी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग से शादी के बाद उसे दिल्ली में बेचने के लिए ले जाने के प्रयास और मारपीट करने के आरोप में पति धीरज लोहरा को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह पेशे से गार्ड है और मूल रूप से जोन्हा का रहने वाला है.

पत्नी की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने धीरज को पूछताछ में हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मानव तस्करी का प्रयास, मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उसे सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी.

कोर्ट के निर्देश पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि, पुलिस ने केस में बाल विवाह से संबंधित धारा नहीं लगायी है. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिये जाने के बाद धीरज को पीआर बांड पर छोड़ने के निर्णय लिया गया था. लेकिन नाबालिग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें