सूचना मिलने के बाद एसडीओ जय प्रकाश झा, एसडीपीओ अनुज उरांव, अंचलाधिकारी हरीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक व थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे. मांस को हटवाया. एसडीओ ने लोगों को समझा कर शाम करीब छह बजे धरना समाप्त करवाया. लोगों से शांतिपूर्वक रहने की अपील की.
22 नवंबर को डीही-मुरूप क्षेत्र के मुरूप गांव में धार्मिक स्थल पर मांस मिलने से तनाव हो गया था. लगातार दूसरी पर इस तरह की घटना होने के बाद इलाके में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पुलिस के जवानों ने डीही और मुरूप गांव में मार्च किया. एसडीओ समेत कई अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं.