जबकि पुलिस के अनुसार पूर्व में नाबालिग ने चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण को कहा था कि बिलाल से उसकी शादी करवा दी जाये. शादी नहीं होने पर उसने आत्महत्या की चेतावनी भी दी थी. इसलिए मामले में चुटिया थाना पुलिस ने स्टेशन डायरी इंट्री भी कर की है.
वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. वह नाबालिग को लेकर तीन जुलाई को रांची पहुंचा. इस घटना के 10 दिन बाद युवक नाबालिग को लेकर ओवरब्रिज स्थित एक होटल पहुंचा. वहां भी शारीरिक संबंध बनाया और शराब पिलायी. नाबालिग का आरोप है कि युवक ने मोबाइल ने उसका अश्लील वीडियो भी तैयार किया है, जिसे फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी दे रहा है. आरोप यह भी है कि जब वह शादी के लिए बोलने लगी, तब उसके साथ मारपीट भी की गयी. लिहाजा, केस दर्ज करने के बाद 11 नवंबर को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.