गढ़वा : गढ़वा-चिनिया मार्ग पर रविवार की रात तसरार गांव के पास ऑटो के सेमर पेड़ से टकरा जाने से चालक समेत चार बारातियों की मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. नगरऊंटारी के टीकरपर टोला निवासी सभी लोग ऑटो से मेराल थाना के पेंदली गांव बारात जा रहे थे.ऑटो चालक रास्ता भटक कर तसरार गांव चला गया था.
वहां से पेंदली के लिए लौट रहा था, इसी दौरान ऑटो पेड़ से टकरा गया. अमरदीप चंद्रवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य घायलों को रात में ही गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. इसी बीच रोहित व दीपक की मौत हो गयी. रांची पहुंच कर मनोज चंद्रवंशी ने भी दम तोड़ दिया.