रांची: लालपुर पुलिस ने मंगलवार को करमटोली के निदान अपार्टमेंट स्थित उपवन नामक हुक्का बार में छापेमारी कर संचालक अक्षय कुमार व कर्मचारी संतोष को हिरासत में लिया है. साथ ही हुक्का का सेटअप, हुक्का का फ्लेवर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अक्षय सिन्हा ने बताया कि वह रातू रोड का रहने वाला है. उसके पिता गिरीश चंद्र सिन्हा पूर्व में पलामू में जिला जज रह चुके हैं.
अक्षय ने बताया कि वह पिछले कुछ माह से हुक्का बार चला रहा था. लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है. छापेमारी में लालपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी यशोधरा और लालपुर थाना की जमादार पूनम लकड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.