17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस चला रहा था हुक्का बार, हिरासत में

रांची: लालपुर पुलिस ने मंगलवार को करमटोली के निदान अपार्टमेंट स्थित उपवन नामक हुक्का बार में छापेमारी कर संचालक अक्षय कुमार व कर्मचारी संतोष को हिरासत में लिया है. साथ ही हुक्का का सेटअप, हुक्का का फ्लेवर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अक्षय सिन्हा ने बताया कि वह रातू रोड का रहने वाला […]

रांची: लालपुर पुलिस ने मंगलवार को करमटोली के निदान अपार्टमेंट स्थित उपवन नामक हुक्का बार में छापेमारी कर संचालक अक्षय कुमार व कर्मचारी संतोष को हिरासत में लिया है. साथ ही हुक्का का सेटअप, हुक्का का फ्लेवर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. अक्षय सिन्हा ने बताया कि वह रातू रोड का रहने वाला है. उसके पिता गिरीश चंद्र सिन्हा पूर्व में पलामू में जिला जज रह चुके हैं.

लाइसेंस लेने के बारे में नहीं थी जानकारी
पुलिस के अनुसार बिना लाइसेंस हुक्का बार चलाये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. बरामद हुक्का के फ्लेवर की जांच के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ जैसे ही अक्षय के पकड़े जाने की सूचना मिली उसके रिश्तेदार सहित कई लोग लालपुर थाना पहुंचे और पुलिस से मामले में जानकारी ली.

अक्षय ने बताया कि वह पिछले कुछ माह से हुक्का बार चला रहा था. लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि हुक्का पिलाने के लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है. छापेमारी में लालपुर थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी यशोधरा और लालपुर थाना की जमादार पूनम लकड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें