बताया जा रहा है तस्कर पशुअों को मांडर के कानीजाड़ी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम, गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पशु तस्करों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.
Advertisement
ट्रक जब्त, 15 मवेशी कराये गये मुक्त
बेड़ो: बेड़ो पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग ने सूचना के अाधार पर शनिवार की रात टांगरबसली-बेड़ो मार्ग पर चनगनी गांव स्थित पुल के समीप से पशुअों से लदा ट्रक (जेएच019ए-2388) जब्त किया. वहीं पुलिस वाहन को देखते ही ट्रक चालक व पशु तस्कर भाग निकले. ट्रक में 15 गाय-बैल लदे थे. पुलिस ने पशुअों को देखरेख […]
बेड़ो: बेड़ो पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग ने सूचना के अाधार पर शनिवार की रात टांगरबसली-बेड़ो मार्ग पर चनगनी गांव स्थित पुल के समीप से पशुअों से लदा ट्रक (जेएच019ए-2388) जब्त किया. वहीं पुलिस वाहन को देखते ही ट्रक चालक व पशु तस्कर भाग निकले. ट्रक में 15 गाय-बैल लदे थे. पुलिस ने पशुअों को देखरेख के लिए नगड़ी मुंडा टोली के ग्रामीणों को सौंपा है.
तस्करी के नये तरीके निकाल रहे पशु तस्कर
पुलिस से बचने के लिए पशु तस्कर नये तरीके अपना रहे हैं. जब्त ट्रक के आगे व पीछे मौसमी फल की माला लटक रही थी. वहीं ट्रक के पीछे ऊपरी हिस्से में फल का खाली कैरेट सजा कर रखा गया था जबकि नीचे पशु बैठे थे. ट्रक आगे व पीछे से देखने पर पता चल रहा था कि इस पर फल लदा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement