28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने बोकारो में रेल पटरी उड़ायी, यातायात बाधित

बोकारो (झारखंड):माओवादियों ने बोकारो जिले में रेल पटरी के एक हिस्से को आज उडा दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं.पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत बोकारो में दानिया रेलवे स्टेशन और बिहार के जागेश्वर स्टेशन के बीच पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रेल […]

बोकारो (झारखंड):माओवादियों ने बोकारो जिले में रेल पटरी के एक हिस्से को आज उडा दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं.पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत बोकारो में दानिया रेलवे स्टेशन और बिहार के जागेश्वर स्टेशन के बीच पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं.

उन्होंने बताया कि यात्री रेलगाडियां अलग अलग स्थानों पर खडी हैं. बोकारो गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आता है जहां मतदान चल रहा है.गिरिडीह से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार माओवादियों ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दस बम विस्फोट किए.

पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पीरटांड पुलिस थाने के निकट बिष्टुर के निकट सुबह साढे आठ बजे सिलसिलेवार तरीके से सात बम धमाके हुए. सुरक्षा बल के सभी जवान और मतदानकर्मी सुरक्षित हैं.’’ उन्होंने बताया कि विद्रोहियों ने देर रात करीब डेढ बजे एक विस्फोट घमरिया भारती चलकारी और दो विस्फोट हरलाडीह में किए. उन्होंने बताया कि इन विस्फोटों से मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पडा है. माओवादियों ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बोकारो जिले में रेल पटरी के एक हिस्से को आज उडा दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं हैं.पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत बोकारो में दानिया रेलवे स्टेशन और बिहार के जागेश्वर स्टेशन के बीच पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं.

निकटवर्ती पश्चिम सिंहभूम जिले की सिंहभूम (आरक्षित) सीट में चुनाव शुरु होने से एक घंटा पहले नक्सल प्रभावित सारंडा वन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास एक प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया.पुलिस अधीक्षक एन के सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोनुआ पुलिस थाने के तहत गुडरी में एक मतदान केंद्र के निकट एक बम बरामद किया.उन्होंने बताया कि इस बम को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और मतदान को बाधित करने के लिए लगाया गया था. बम निरोधक दस्ता इस बम को निष्क्रिय करने के लिए रवाना हो गया.

बोकारो जिले के जंगलों में आज भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.सीआरपीएफ (26 वीं बटालियन) के कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि मुठभेड तुलबुल गांव के पास हुई. उस समय सीआरपीएफ का दल जिले के गोमिया पुलिस थाना क्षेत्र में झुमरा हिल्स के पास गश्त कर रहा था.उन्होंने बताया कि मुठभेड में बल का एक जवान घायल हो गया. बोकारो गिरिडीह लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है जहां आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.

यहां नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के लिए पहले से परचे भी चिपका रखे थे लेकिन प्रसाशन बहुत मुस्तैद है यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. हालांकि यहां अभी चुनाव का प्रतिशत कुछ खास नहीं है लेकिन सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था के कारण लोगों में हिम्मत आ रही है.

दूसरी तरफ बिहार में मतदाताओं में अफरा तफरी मचाने के लिएमकससपुर बूथ संख्या 89, 91, 92, 98 में धमाके की खबर है पुलिस मौक पर पहुंच चुकी है और घटनाक्रम की जांच कर रही है. घाटशिला इलाके में एक स्कूल से एक बंद बोरा बरामद किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें विस्फोटक हो. लेकिन अबतक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें