चुनाव प्रचार में पहुंचे अर्जुन मुंडा ने कहा
खरसावां : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने सशक्त व समृद्ध भारत के लिए सुशासन व विकास की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इसके लिये एक मात्र विकल्प भाजपा ही है. उन्होंने देश की बदहाली के लिए कांग्रेस के साठ साल के कुशासन को जिम्मेदार ठहराने के साथ साथ वंशवाद को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. अर्जुन मुंडा खूंटी से भाजपा प्रत्याशी कड़िया मुंडा के पक्ष में खरसावां, कुचाई व पुरुणिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
सभा को पूर्व विधायक मंगल सोय, मीरा मुंडा ने भी संबोधित किया. अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में यह पहला चुनाव है, जब दल नहीं देश लड़ रहा है. इस चुनाव में जनता न केवल परिवर्तन के लिए तैयार है बल्किदेश को लूटने वालों को सजा देने के मूड में है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बिन दूल्हा के बारात निकाल रही है. जो पार्टी अपना प्रधानमंत्री का प्रत्याशी तय नहीं कर सका है, वह देश क्या चलायेगी. अर्जुन मुंडा ने जनता से देश में परिवर्तन लाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश को शासक नहीं सेवक की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की स्थिति 1977 के चुनाव से भी खराब है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल धन बल व बाहु बल के सहारे चुनाव जीतने का सपना देख रहे है, परंतु खरसावां की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. एक तरफ देश में महंगाई और भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा है, अपराध के ग्राफ ने भी रिकार्ड तोड़ा है. जनता से परिवर्तन में भागीदार बनने का आह्वान करते हुए कड़िया मुंडा के पक्ष में वोट देने की अपील की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि एक वोट से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व कड़िया मुंडा केंद्र में मंत्री बनेंगे.