33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बच्चे तो टॉफी और गुब्बारे’ की ही बात करेंगे,वह देश क्या चलायेंगे:मोदी

हजारीबाग : गुजरात के विकास मॉडल को ‘‘टॉफी मॉडल’’ बताने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने आज उनकी तुलना बच्चों से की और कहा कि ‘‘गुब्बारे’’ के बाद अब ‘‘टॉफी’’ शब्द उनकी जुबान पर चढ गया है. यहां आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा […]

हजारीबाग : गुजरात के विकास मॉडल को ‘‘टॉफी मॉडल’’ बताने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने आज उनकी तुलना बच्चों से की और कहा कि ‘‘गुब्बारे’’ के बाद अब ‘‘टॉफी’’ शब्द उनकी जुबान पर चढ गया है. यहां आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि इन चुनावों में हालांकि गंभीर मुद्दों की चर्चा की जाएगी और लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा, अरुण जेटली तथा मुरली मनोहर जोशी सहित कई नेता विभिन्न विषयों पर बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा ‘‘लेकिन दूसरी ओर एक नेता ऐसे भी हैं जिनका दिमाग अभी बचपन से अलग नहीं हो पाया है. देश के भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण चुनाव हो रहा है और वह :राहुल: पिछले दस दिन से एक शब्द ‘‘गुब्बारे’’ में उलझे हुए थे. वह दस दिन तक इसे दोहराते रहे. हालांकि बच्चे लंबे समय तक एक ही खिलौना नहीं खेलते और अब उन्होंने ‘‘टॉफी’’ शब्द पकड लिया है.’’ मोदी ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘‘अब आप मुझे बताएं कि क्या किया जाए. मेरी उम्र ऐसी नहीं है कि मैं गुब्बारों से खेल सकूं.’’ राहुल ने कल विकास के गुजरात मॉडल पर कहा था कि वहां जमीन औने पौने दामों में कुछ उद्योगपतियों को दे दी गई है.

उन्होंने कहा था कि यह लोगों को तय करना है कि क्या वे उन लोगों को चाहते हैं या नहीं, जो गुब्बारों से खेलते हैं और टॉफियों के लिए लालायित होते हैं. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि बचपन में जब वह चाय बेचते थे तब उन्हें टॉफियां नहीं मिलीं लेकिन उन्होंने अपनी नजर ट्रॉफियों पर बनाए रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें