Advertisement
सिविल कोर्ट जानेवाले एप्रोच पथ पर होने लगा अतिक्रमण
रांची : जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा कि समाहरणालय बनने के समय सिविल कोर्ट जाने वाली सड़क को अवरुद्ध किया गया था. इसके बाद से सिविल कोर्ट जाने के लिए एप्रोच सड़क का इस्तेमाल होने लगा. अब उस सड़क पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है. श्री विद्रोही ने उक्त बातें […]
रांची : जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा कि समाहरणालय बनने के समय सिविल कोर्ट जाने वाली सड़क को अवरुद्ध किया गया था. इसके बाद से सिविल कोर्ट जाने के लिए एप्रोच सड़क का इस्तेमाल होने लगा. अब उस सड़क पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है.
श्री विद्रोही ने उक्त बातें गुरुवार को बार एसोसिएशन के भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने प्रधान न्यायायुक्त से आग्रह किया है कि स्वत: संज्ञान लेकर सिविल कोर्ट जाने वाली एप्रोच सड़क पर अतिक्रमण रोकें. उन्होंने कहा कि सिविल कोर्ट की एप्रोच सड़क जयपाल सिंह स्टेडियम और टाउन हॉल के बीच से होकर जाती है. फिलहाल टाउन हॉल को ध्वस्त कर वहां रवींद्र भवन बनाया जा रहा है. इसी भवन को बनाने के कारण सिविल कोर्ट आने-जाने वाली सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है
.
रवींद्र भवन बनाने को लेकर वहां की सड़क को लगभग दस फीट घेर दिया गया है. इससे रास्ता संकरी हो गयी है. संजय ने यह भी कहा कि वर्तमान में सिविल कोर्ट में वेकेशन चल रहा है. एक नवंबर से कोर्ट खुलते ही रास्ते का अतिक्रमण के कारण जाम लगना प्रारम्भ हो जायेगा.
इससे आने-जाने वाले लोग जाम में फंसे रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाहरणालय बनाने के दौरान भी सिविल कोर्ट के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया. उस समय भी कहा गया था कि समाहरणालय तैयार हो जाने के बाद पुन: मार्ग खोल दिया जायेगा. पर ऐसा नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement