24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: मुरहू के बालो व कर्रा के सावड़ा गांव में छापेमारी, पीएलएफआइ के छह उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने बुधवार को बालो गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी देवेंद्र गोप, मंगरा बरजो (दोनों बालो निवासी) व तोरपा के गुमपिला निवासी लिनुस कंडुलना को गिरफ्तार किया. तलाशी में इनके पास से पीएलएफआइ का 20 अदद लेटरपैड, सात मोबाइल (फर्जी सिम लगा हुआ) व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल मिली. […]

खूंटी: मुरहू पुलिस ने बुधवार को बालो गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी देवेंद्र गोप, मंगरा बरजो (दोनों बालो निवासी) व तोरपा के गुमपिला निवासी लिनुस कंडुलना को गिरफ्तार किया. तलाशी में इनके पास से पीएलएफआइ का 20 अदद लेटरपैड, सात मोबाइल (फर्जी सिम लगा हुआ) व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल मिली. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कुछ उग्रवादी एरिया कमांडर बगराय चंपिया को लेटरपैड व मोबाइल देने के लिए बालो गांव के समीप खड़े हैं.

इस सूचना पर एसपी द्वारा गठित टीम ने दोपहर में बालो गांव में छापेमारी कर संदिग्ध अवस्था में खड़े उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे बगराय चंपिया गिरोह के सदस्य हैं. लेटर पैड, मोबाइल व सिम उसे ही देने के लिए खड़े थे. लेटर पैड व मोबाइल का इस्तेमाल बगराय चंपिया क्षेत्र में लोगों व व्यवसायियों से लेवी वसूलने में करनेवाला था. गिरफ्तार उग्रवादियों ने बगराय चंपिया व गिरोह की बाबत कई अहम जानकारी दी है. जिस पर पुलिस की छापेमारी जारी है. छापेमारी में झारखंड जगुआर के पुनि प्रवीण कुमार झा, मुरहू थाना के पुअनि बमबम कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.

कर्रा से पकड़ाये उग्रवादी सम्राट गिरोह के सदस्य की हत्या का इरादा बनाये हुए थे
कर्रा पुलिस ने बुधवार को सावड़ा गांव के समीप छापेमारी कर पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनमें सावड़ा गांव के किष्टो कच्छप, आटा गांव के आनंद मुंडा व लापुंग मुरूम निवासी अनूप वर्मा शामिल हैं. इनके पास से चोरी की बाइक (जेएच01बीपी- 6043), दो मोबाइल, दो फर्जी सिम सहित पीएलएफआइ का छह पर्चा बरामद किया गया. एसपी को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी सावड़ा गांव के पास जमा होकर किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसपी द्वारा गठित टीम ने सावड़ा गांव की घेराबंदी की. पुलिस को देख झाड़ी में बैठे उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि उक्त उग्रवादी सम्राट गिरोह के सदस्य जेठू झोरा (लापुंग के मुरूप निवासी) की हत्या का इरादा बनाये हुए थे. एसपी के मुताबिक जेठू झोरा रांची में रह कर सम्राट गिरोह के अपराधियों को संरक्षण देने का काम करता है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में कर्रा थानेदार उदय कुमार गुप्ता, सअनि मुरली मनोहर गिरी व पुलिस बल शामिल थे.
टीएसपीसी ने कई स्थानों पर चिपकाये पोस्टर
बुढ़मू/खलारी/पिपरवार. टीएसपीसी ने बुढ़मू, खलारी व पिपरवार क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर 20 मई 2017 को हेंदेगीर में अपने छह साथियों की हत्या में शामिल लोगों को दंडित करने की बात कही है. पोस्टर में सागर, मनीष, जॉनसन, डोमन, सीटन व डब्लू जी को शहीद बताते हुए कहा गया है कि इनकी कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी. खून का बदला खून से लिया जायेगा. पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें