बलबड्डा में करेंगे चुनावी सभा
मेहरमा : जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 16 को गोड्डा आयेंगे. गोड्डा लोस सीट से जेवीएम के उम्मीदवार प्रदीप यादव के समर्थन में बलबडडा के रामसुंदर राम उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिये सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है.
कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल की निगरानी का जिम्मा बीडीओ राजीव कुमार व इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी भरत राम को दिया गया है. सभा स्थल से मंच के बगल में पांच सौ मीटर की दूरी पर हेलीपैड का निर्माण किया किया जा रहा है. इंस्पेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि झाविमो सुप्रीमो श्री मरांडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.
इसलिए विशेष चौकसी बरती जायेंगी. मंच से सटे 45 फीट की दूरी तक किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जायेंगी. कारकेट की व्यवस्था भी किये जाने की जानकारी दी है. प्रखंड अध्यक्ष भागवत प्रसाद भगत से कहा गया कि मंच पर मौजूद रहने वाले नेताओं की सूची पहले ही पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है.