कुरडेग व केरसई में बोले रविंद्र राय व अर्जुन मुंडा
कुरडेग/केरसई : निर्दलीय पार्टी को अपना वोट दे कर वोट बरबाद नहीं करें. निर्दलीय जीत कर दिल्ली जायेंगे तथा खरीद फरोख्त का काम करेंगे. सशक्त भारत की कल्पना करने वाली राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ही वोट दें. ताकि आपकी समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान किया जा सके. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कुरडेग व केरसई में भाजपा द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक गरीब मां के ईमानदार बेटा को देश को प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना है.
भाजपा नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. जो भय, भूख, भ्रष्टाचार एवं बेरोजागारी पर नियंत्रण रखने का काम करेगा. नरेंद्र मोदी ने देश में अमन, चैन, शांति व विकास का शपथ लिया है. भाजपा ने जनता के साथ कभी धोखा नहीं किया. अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य का दरजा दिलाया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश का विकास कर सकती है.
क्षेत्र के विकास के लिये ईमानदार एवं कर्मठ नेता कड़िया मुंडा को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि श्री मुंडा साफ छवि के व्यक्ति हैं तथा वह कई सालों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
इस दौरान उनके दामन पर कोई दाग नहीं लगा है. श्री मुंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक शासन किया. किंतु समस्याएं जस की तस पड़ी हुई. उनके कार्यकाल में ही महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. कार्यक्रम में सुशील श्रीवास्तव, फूलसुंदरी देवी, महेंद्र साहू, विजय श्रीवास्तव, रामचंद्र साय, हरिकृष्ण सिंह, ब्रजराज दास, लीला देवी, विनय साय के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.