रांची: रांची लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दुर्गा उरांव ने चुनाव मैदान से हटने और यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का समर्थन करने और उनका चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा और अनेक राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ सूचना के अधिकार कानून के तहत सूचनाएं एकत्रित कर झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाओं के माध्यम से भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे दर्ज करवा कर नाम कमाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा उरांव ने संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की घोषणा की.
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर रांची लोकसभा सीट से नामांकन भरने वाले दुर्गा उरांव ने कहा कि वह बसपा के कुछ नेताओं के असहयोग के कारण खिन्न हो गये हैं और उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है.उन्होंने घोषणा की कि वह अपना और अपने समर्थकों का मत खराब नहीं करना चाहते हैं जिसके चलते उन्होंने रांची से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय का समर्थन करने और उनके पक्ष में प्रचार करने का भी निर्णय लिया है. दुर्गा उरांव के समर्थन में यहां बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले माह चुनावी सभा भी की थी.